राजस्थान में करप्ट सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को अमजेर में भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते की एक टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। अजमेर के पंचशील स्थित जन शिक्षण संस्थान की निदेशक श्वेता आनंद को एसीबी ने 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एसीबी के इंस्पेक्टर में कार्रवाई की जानकारी देते बताया कि श्वेता आनंद के खिलाफ शिकायत शैलेंद्र कुमार नामक शख्स ने दी थी। शैलेंद्र भी जन शिक्षण संस्थान में कर्मचारी है, उसकी वेतन बढ़ोतरी के एक साल के 40 हजार रुपए थे। इस राशि को पास करने की एवज में श्वेता आनंद अपने ही कर्मचारी से 20000 रिश्वत की राशि की मांग कर रही थी। शैलेंद्र कुमार ने एसीबी कार्यालय में इस बात की शिकायत की. शैलेंद्र की शिकायत पर एसीबी ने रिश्वत की मांग का सत्यापन किया और शैलेंद्र कुमार को श्वेता आनंद के पास सरकारी रिकॉर्डर लेकर भेजा। इसके बाद रिश्वत मांगने की बात होता हुई और ऐसी भी ने जाल बिछाते हुए आज ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया सोमवार को शैलेंद्र कुमार ने जैसे ही निदेशक श्वेता आनंद को 20 हजार रुपए दिए, उसके बाद तुरंत एसीबी की टीम ने जन शिक्षण संस्थान कार्यालय में दबिश दी और निर्देशक श्वेता आनंद को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
Trending
- इंडिया गेट के सेंट्रल विस्टा में महकेगी राजस्थानी खाने की महक— सुषमा अरोड़ा
- समन्वय एवं सहयोग स्थापित कर ज्यादा से ज्यादा निवेश आकर्षित करें अधिकारी- जिला कलक्टर
- हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने रानिया सीट पर पत्रकार सर्वमित्र कंबोज को मैदान में उतारा
- आप पार्टी की आतिशी ने किया सरकार बनाने का दावा पेश – बीजेपी ने कहा चेहरा बदलने से चरित्र नहीं बदलेगा
- वोकल फ़ोर लोकल’ की थीम पर तैयार हो राजस्थान हाउस – दिया कुमारी
- राजस्थान को दुनिया में पर्यटन का सिरमौर बनाने के लिए किए जाएंगे सभी उपाय- शासन सचिव पर्यटन
- पार्टी भारी बहुमत के साथ राज्य की सत्ता में आएगी- सुरजेवाला
- रश्मि शर्मा ने संभाला राजस्थान आवासन मंडल आयुक्त का पदभार