नवनिर्वाचित प्रबन्ध कार्यकारिणी की मुख्यमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात
जयपुर, 03 अप्रैल। पिंकसिटी प्रेस क्लब की निवनिर्वाचित प्रबन्ध कार्यकारिणी ने बुधवार को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से शिष्टाचार मुलाकात की।
क्लब महासचिव योगेन्द्र शर्मा ‘‘पंचौली‘‘ ने बताया कि प्रेस क्लब अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह राठौड़ के साथ प्रबन्ध कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ भेट किया। वर्तमान प्रबन्ध कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मुलाकात करते हुए पत्रकारिता के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने के साथ पत्रकारों के हितों के लिए सकारात्मक चर्चा की। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष गिरिराज प्रसाद गुर्जर, उपाध्यक्ष विमल सिंह तंवर, राहुल भारद्वाज, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. मोनिका शर्मा, ओमवीर भार्गव, अनिता शर्मा, सिद्वार्थ उपाध्याय, नमोनारायण अवस्थी, शालिनी श्रीवास्तव, उमंग माथुर एवं मीडिया समन्वयक आनन्द शर्मा उपस्थित थे।
Trending
- अशोक गहलोत और सचिन पायलट को मिली बड़ी जिम्मेदारी
- पांच करोड़ का जयपुर में बालिका छात्रावास बनाएगा राजपुरोहित समृद्धि फांउडेशन
- अमेरिका के कारण पाकिस्तान में बढ़ा आतंकवाद! बिलावल भुट्टो ने US पर ही मढ़ दिया।
- सम्मान बिकता है खरीदोगे?
- डबल इंजन सरकार का इंजन केवल धुआं फेंक रहा है: सचिन पायलट
- राहुल गांधी ने कहा मुझे लोकसभा में बोलने नहीं दिया जाता
- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रयासों से सदन में टूटा गतिरोध
- दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री गंभीर, संवेदनशील होकर काम करें विभाग