बाबा रामदेव सुनवाई में भाग लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं।
पतंजलि भ्रामक विज्ञापन केस में मंगलवार को एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस अमानतुल्लाह की बेंच के सामने बाबा रामदेव और बालकृष्ण तीसरी बार पेश हुए।
बाबा रामदेव के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा- हम कोर्ट से एक बार फिर माफी मांगते हैं। हमें पछतावा है। हम जनता के बीच माफी मांगने को तैयार हैं।
कोर्ट ने कहा- हम बाबा रामदेव को सुनना चाहते हैं।
जस्टिस कोहली ने कहा- आपने (रामदेव) योग के लिए बहुत कुछ किया है। आपका सम्मान है, लेकिन आपने ये जो स्टेटमेंट दिया है- परम आदरणीय जज साहिब महोदया। अनकंडीशनली जो भी हमसे हुई हम अपोलोजाइज किए हैं।
जिस चीज का आप प्रचार कर रहे हैं, हमारी संस्कृति में ऐसी कई चीजें हैं। लोग सिर्फ ऐलोपैथी नहीं, घरेलू पद्धतियां भी इस्तेमाल कर रहे हैं। नानी के नुस्खे भी। आप अपनी पद्धतियों के लिए दूसरों (एलोपैथी) को गलत क्यों बता रहे हैं।
रामदेव ने कहा- किसी को भी गलत बताने का हमारा कोई इरादा नहीं था। आयुर्वेद को रिसर्च बेस्ड एविडेंस के लिए तथ्य पर लाने के लिए पतंजलि ने प्रयास किए हैं। आगे से इसके प्रति जागरूक रहूंगा। कार्य के उत्साह में ऐसा हो गया। आगे से नहीं होगा।
इस पर कोर्ट ने कहा- आप इतने मासूम नहीं हैं। ऐसा लग नहीं रहा है कि कोई हृदय परिवर्तन हुआ हो। अभी भी आप अपनी बात पर अड़े हैं। आपको सात दिन का समय देते है। हम इस मामले को 23 अप्रैल को देखेंगे। आप दोनों (रामदेव-बालकृष्ण) उस दिन भी कोर्ट में मौजूद रहें।
Trending
- ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने ओबीसी वर्ग को लेकर बड़ा कदम
- इंडिया गठबंधन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी
- सी. पी. राधाकृष्णन होंगे भारत के उपराष्ट्रपति- सूत्र
- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव ने की निर्माण कार्यों एवं कार्यकारी एजेंसियों की समीक्षा- पूर्ण गुणवत्ता एवं तय समयावधि में कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
- राजस्थान के राज्यपाल ने मुंबई में किया स्मृति डाक टिकट का विमोचन। राजस्थान के निवासी थे स्वर्गीय पुरुषोत्तम दास पुरोहित।
- आगरा के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
- 24 जुलाई को राष्ट्रीय सहकारी नीति 2025 का अनावरण करेंगे अमित शाह
- 12 करोड़ रुपये, BMW और घर… महिला ने गुजारा भत्ते के तौर पर मांगा