बाबा रामदेव सुनवाई में भाग लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं।
पतंजलि भ्रामक विज्ञापन केस में मंगलवार को एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस अमानतुल्लाह की बेंच के सामने बाबा रामदेव और बालकृष्ण तीसरी बार पेश हुए।
बाबा रामदेव के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा- हम कोर्ट से एक बार फिर माफी मांगते हैं। हमें पछतावा है। हम जनता के बीच माफी मांगने को तैयार हैं।
कोर्ट ने कहा- हम बाबा रामदेव को सुनना चाहते हैं।
जस्टिस कोहली ने कहा- आपने (रामदेव) योग के लिए बहुत कुछ किया है। आपका सम्मान है, लेकिन आपने ये जो स्टेटमेंट दिया है- परम आदरणीय जज साहिब महोदया। अनकंडीशनली जो भी हमसे हुई हम अपोलोजाइज किए हैं।
जिस चीज का आप प्रचार कर रहे हैं, हमारी संस्कृति में ऐसी कई चीजें हैं। लोग सिर्फ ऐलोपैथी नहीं, घरेलू पद्धतियां भी इस्तेमाल कर रहे हैं। नानी के नुस्खे भी। आप अपनी पद्धतियों के लिए दूसरों (एलोपैथी) को गलत क्यों बता रहे हैं।
रामदेव ने कहा- किसी को भी गलत बताने का हमारा कोई इरादा नहीं था। आयुर्वेद को रिसर्च बेस्ड एविडेंस के लिए तथ्य पर लाने के लिए पतंजलि ने प्रयास किए हैं। आगे से इसके प्रति जागरूक रहूंगा। कार्य के उत्साह में ऐसा हो गया। आगे से नहीं होगा।
इस पर कोर्ट ने कहा- आप इतने मासूम नहीं हैं। ऐसा लग नहीं रहा है कि कोई हृदय परिवर्तन हुआ हो। अभी भी आप अपनी बात पर अड़े हैं। आपको सात दिन का समय देते है। हम इस मामले को 23 अप्रैल को देखेंगे। आप दोनों (रामदेव-बालकृष्ण) उस दिन भी कोर्ट में मौजूद रहें।
Trending
- अशोक गहलोत और सचिन पायलट को मिली बड़ी जिम्मेदारी
- पांच करोड़ का जयपुर में बालिका छात्रावास बनाएगा राजपुरोहित समृद्धि फांउडेशन
- अमेरिका के कारण पाकिस्तान में बढ़ा आतंकवाद! बिलावल भुट्टो ने US पर ही मढ़ दिया।
- सम्मान बिकता है खरीदोगे?
- डबल इंजन सरकार का इंजन केवल धुआं फेंक रहा है: सचिन पायलट
- राहुल गांधी ने कहा मुझे लोकसभा में बोलने नहीं दिया जाता
- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रयासों से सदन में टूटा गतिरोध
- दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री गंभीर, संवेदनशील होकर काम करें विभाग