पत्रकार राष्ट्रीय अधिवेशन का पोस्टर विमोचन महानगर टाइम्स के प्रधान संपादक गोपाल शर्मा विधायक सिविल लाइंस जयपुर ने किया। इस व अवसर पर गोपाल शर्मा ने कहा कि पत्रकारों की एकजुटता और सकारात्मकता का देश की प्रगति में सबसे बड़ा योगदान है । आज चौथे स्तंभ की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण हो गई है पोस्टर विमोचन के अवसर पर राजस्थान फॉर्म ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष अशोक भटनागर महासचिव राजकुमार मल्होत्रा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
पोस्टर लॉन्चिंग के द्वितीय चरण में फर्स्ट इंडिया के म्यूजिकल ऑडिशन प्रोग्राम के दौरान फर्स्ट इंडिया के सीईओ पवन अरोड़ा , सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा तथा विधायक रफीक खान, रिप्ले न्यूज़ के संस्थापक वरिष्ठ पत्रकार शरद गौड सहित अन्य पत्रकार एवं वीडियो जर्नलिस्ट मौजूद रहे ।
पवन अरोड़ा ने कहा कि जयपुर में राष्ट्रीय स्तर का पत्रकार सम्मेलन होना जयपुर सहित प्रदेश के लिए गर्व की बात है ।भटनागर द्वारा किया गया प्रयास सराहनीय तो है ही साथ ही पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं एवं वर्तमान में पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथियों की भूमिका पर व्याख्यान माला का होना राजधानी में मिल का पत्थर साबित होगा।
आधुनिक पत्रकारिता में सुचिता एवं पॉजिटिव न्यूज़ मैं अपना स्थान बनाए रखना एक कठिन चुनौती है जिसे हम सबको मिलकर निभाना होगा। कार्यक्रम की सफलता के लिए गोपाल शर्मा , रफीक खान तथा पवन अरोड़ा ने सभी पत्रकार साथियों को कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।