- प्रदेश में दूसरे चरण के चुनाव का प्रचार का दौर कल शाम 6 बजे समाप्त हो जाएगा। अब राजनीतिक पार्टियों के पास चुनावी प्रचार के लिए आज और कल के दो ही दिन शेष हैं। ऐसे में भाजपा धड़ल्ले से सभाएं कर प्रचार करने में जुटी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस वालों से पूछो कि कर्नाटक और आंध्रप्रदेश जैसे राज्यों में उन्होंने धर्म के आधार पर आरक्षण को बांटने का काम क्यूं किया। 2020 में आरक्षण की समय सीमा खत्म हो रही थी लेकिन यह मोदी है, जिसने आरक्षण को 10 साल के लिए और बढ़ा दिया।
कांग्रेस ने राजस्थान के लिए सबसे जरूरी ईआरसीपी प्रोजेक्ट को भी पास नहीं होने दिया। राजस्थान में हमारे भजनलाल शर्मा ने मेहनत से ईआरसीपी योजना को पास करने का काम कर दिया। इसका बड़ा लाभ यहां के किसानों को होगा। यहां टोंक जिले में पीएम किसान सम्मान निधि के 1100 करोड़ रुपए बांटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि साथियों 2024 के इस चुनाव में यह मेरी आखिरी सभा है। इसके बाद 26 अप्रैल को मतदान है। कल प्रचार अभियान भी समाप्त हो जाएगा। राजस्थान में अधिकतम मतदान करने की मैं प्रार्थना करता हूं।
2011 में कांग्रेस ने एससी-एसटी को मिला हुआ अधिकार छीनकर मुस्लिमों को देने का प्रयास किया। तब कांग्रेस ने संविधान की परवाह नहीं की, बाबा साहब अंबेडकर की परवाह नहीं की? लेकिन जब कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनी तो पहला काम किया कि धार्मिक आधार पर आरक्षण खत्म कर दिया। कांग्रेस और इंडी एलायंस जब सत्ता में थे तो ये लोग दलितों और पिछड़ों के आरक्षण में सेंधमारी करते थे। वोट बैंक पॉलिटिक्स के लिए उनकी खास जमात को आरक्षण देना चाहते थे, जबकि संविधान इसके खिलाफ है। मैं कांग्रेस को पूछना चाहता हूं कि क्या कांग्रेस यह ऐलान करेगी कि इस संविधान में दलितों और पिछड़ों के आरक्षण को कम करके मुसलमानों को नहीं बांटेगी। देश में धार्मिक आधार पर आरक्षण का घोर विरोध हुआ था लेकिन कांग्रेस के पीएम मनमोहन सिंह का बयान था कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है। 2004 में जैसे ही केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी, उसमें सबसे पहला काम आंध्र में एससी-एसटी रिर्जवेशन में कमी करके मुसलमानों को आरक्षण देने का प्रयास किया गया। 2004 से 2010 के बीच कांग्रेस ने आंध्रप्रदेश में 4 बार मुस्लिम रिजर्वेशन लागू करने की कोशिश की लेकिन सुप्रीम कोर्ट की सक्रियता के कारण यह लागू नहीं कर पाई।
मैंने देश के समाने सच रखा कि कांग्रेस आपकी संपत्ति छीनकर उनके खास लोगों को बांटने की गहरी साजिश रच रही है। मैंने कांग्रेस की इस तुष्टिकरण की साजिश का पर्दाफाश किया था। इससे कांग्रेस को इतनी मिर्ची लगी है कि वो मोदी को गाली देने में लगे हैं। कांग्रेस ने नीति बनाई और निर्णय लिया, मोदी ने राज खोल दिया… हिडन एजेंडा सामने रख दिया तो अब कांग्रेस कांप रही है। मैं एक बात देश को साफ-साफ बताना चाहता हूं कि कांग्रेस वोट बैंक की पॉलिटिक्स में इतना फंस चुकी है कि देश को बांट रही है। अभी कांग्रेस के एक नेता ने पब्लिकली कहा है कि एक्स-रे करके लोगों की संपत्ति का पता लगाएंगे फिर जो भी ज्यादा होगा, वह लोगों में बांट देंगे। बताइए यह आपको मंजूर है क्या? क्या मंगल सूत्र पर हाथ लगा सकते हैं क्या? इस पंजे की यह ताकत… राजस्थान में एक भी पंजा बचना नहीं चाहिए।
राजस्थान में कांग्रेस के जाने के बाद पहली बार रामनवमी की शोभायात्रा शांति से निकली है। हमारे यहां तो दिन का स्वागत भी राम-राम सा से होता है। कांग्रेस ने तो राम-राम सा कहने वाले राजस्थान में रामनवमी पर भी प्रतिबंध लगा दिया था। कांग्रेस ने शोभायात्रा पर पत्थरबाजी करने वाले लोगों को सरकारी संरक्षण दिया, इसी कांग्रेस ने मालपुरा, टोंक, करौली और छबड़ा को दंगों की आग में झोंक दिया था। क्या आप ऐसे लोगों को माफ करोगे? अब भाजपा की सरकार आने के बाद लोगों की हिम्मत नहीं है कि आपकी आस्था पर सवाल उठा दे। अब आप चैन से रामनवमी भी मनाएंगे और हनुमान चालीसा भी गाएंगे, यह भाजपा की गारंटी है।
आज हनुमान जयंती पर आपसे बात करते हुए मुझे कुछ दिन पहले की एक घटना याद आ गई। आपमें से बहुतों तक यह खबर नहीं पहुंची होगी। कांग्रेस राज्य वाले कर्नाटक में एक छोटे दुकानदार को इसलिए पीट दिया गया कि वह अपनी दुकान में बैठे-बैठे हनुमान चालीसा सुन रहा था। कांग्रेस के राज में हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह हो जाता है। अपनी आस्था का पालन करना भी मुश्किल हो जाता है। राजस्थान तो इसका भुक्तभोगी है। कांग्रेस प्रभु राम के मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण को भी ठुकरा देती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस होती तो देश में अपने लिए भ्रष्टाचार के मौके तलाशती। राजस्थान के मेरे भाई-बहनों आप तो अभी कुछ समय पहले ही कांग्रेस के पंजे से मुक्त हुए हैं। कांग्रेस ने महिलाओं पर अत्याचार के मामले में राजस्थान को नंबर एक बना दिया है। दुर्भाग्य देखिए कि कांग्रेस के लोग विधानसभा में कहते थे कि यह तो राजस्थान की पहचान है। टोंक में इन असामाजिक तत्वों के कारण यहां की इंडस्ट्री बंद हो गई लेकिन आपने हमारे भजनलालजी को सेवा करने का मौका दिया है। जब से भजनलालजी की टीम ने काम करना शुरू किया है, माफिया राज्य छोड़कर भागने पर मजबूर हो गए। जो अपराधी धोखे में हैं, वो भी जान लें… अभी तो भजनलाल की गाड़ी चलनी शुरू हुई है, अभी तो टॉप गियर में आना बाकी है। पिछले 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं, यह बहुत बड़ा काम हुआ है। इतना बड़ा काम कैसे संभव हुआ? देश को सबसे मजबूत स्थिति में किसने पहुंचाया। आपका आशीर्वाद है और आप सारी क्रेडिट मोदी को दे रहे हैं लेकिन सचाई यह है कि यह आपके कारण हुआ है। जो 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं उसके पुण्य के हकदार आप हैं। 2014 में आपने मोदी को दिल्ली में सेवा का अवसर दिया तो देश ने वह फैसले लिए, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी लेकिन अगर कांग्रेस 2014 के बाद भी दिल्ली में कांग्रेस की सरकार होती तो क्या-क्या हुआ होता। जम्मू-कश्मीर में आज भी हमारी सेना पर पत्थर चल रहे होते। कांग्रेस होती तो सीमा पार से आकर दुश्मन हमारे जवानों के सिर काटकर ले जाते और कांग्रेस कुछ नहीं करती। कांग्रेस होती तो हमारे जवाने को वन रैंक, वन पेंशन लागू नहीं होती। कांग्रेस होती तो देश के कोने-कोने में बम धमाके होते ही रहते। कांग्रेस ने राजस्थान के बम धमाकों के दोषियों को बचाने का पाप किया है। कांग्रेस होती तो कोरोना में न किसी को मुफ्त राशन मिलता और न ही मुफ्त वैक्सीन।
एकजुटता ही राजस्थान की सबसे बड़ी पूंजी।
राजस्थान ने सदियों से सीमा पर खड़े मजबूत प्रहरी की तरह देश की रक्षा की है। राजस्थान यह जानता है कि सुरक्षित राष्ट्र और स्थाई सरकार यह कितनी जरूरी होती है। चाहे 2014 हो या 2019, राजस्थान ने एकजुट होकर देश में भाजपा की ताकतवर सरकार बनाने के लिए अपना आशीर्वाद दिया है। एकजुटता ही राजस्थान की सबसे बड़ी पूंजी है। याद रखना जब-जब हम बंटे हैं तब-तब देश के दुश्मनों ने फायदा उठाया है। अभी राजस्थान के लोगों को बांटने की कोशिशें हो रही हैं। साथियों निर्भीक और ईमानदार सरकार देश के विकास के लिए क्या कुछ कर सकती है, यह पिछले 10 सालों में आपने देखा है।उनियारा की सभा में मंच पर पहुंचते ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मैं आपका आभारी हूं कि आपने मुझे गदा देकर बजरंग बली की जय करने का अवसर दे दिया। मुझे शूरवीरों की धरती सवाई माधोपुर आने का मौका मिला। चुनाव के दिन हैं एक-एक दिन में दो-तीन राज्यों में जाना होता है। इसलिए यहां आने के समय में थोड़ा परिवर्तन करना पड़ा। मुझे लगता है कि मेरी सभा के बाद भी यहां लोग आते रहेंगे लेकिन मैं इनमें जो उत्साह देख रहा हूं, उसमें एक मजबूत भारत के लिए आर्शीवादहै मोदी बोले- कांग्रेस राज में हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह, राजस्थान इसका भुक्तभोगी
राजस्थान में दूसरे चरण के लोकसभा चुनावों के लिए पीएम मोदी आज सवेरे 10.30 बजे टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनपुरिया के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। टोंक जिले के उनियारा में होने वाली इस चुनावी सभा में पीएम मोदी शामिल होंगे।
आज मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी प्रदेश में आ रहे हैं। दोपहर 2 बजे वे कोटा के एक होटल में मीडिया से रूबरू होंगे। इसके बाद शाम 4 बजे वे चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के बेगूं विधानसभा क्षेत्र के बानोड़ा में चुनावी सभा में शामिल होंगे।