कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा और उन पर ‘भ्रष्टाचार की पाठशाला’ चलाने का आरोप लगाया। वायनाड से चुनाव लड़ रहे राहुल गांधी ने कहा “जैसे छापे मारकर चंदा कैसे इकट्ठा किया जाता है? चंदा लेकर ठेके कैसे बांटे जाते हैं? भ्रष्ट लोगों को धोने वाली वॉशिंग मशीन कैसे काम करती है? एजेंसियों को रिकवरी एजेंट बनाकर ‘जमानत और जेल’ का खेल जारी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा ‘भ्रष्टाचारियों का अड्डा’ बन गई है, उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी ने अपने नेताओं के लिए ”यह ‘क्रैश कोर्स’ अनिवार्य कर दिया है, जिसकी कीमत देश चुका रहा है।” उन्होंने कहा, “इंडिया ब्लॉक की सरकार भ्रष्टाचार की इस पाठशाला पर ताला लगा देगी और इस पाठ्यक्रम को हमेशा के लिए बंद कर देगी।” गांधी का यह हमला पीएम मोदी को ‘भ्रष्टाचार का चैंपियन’ कहने और चुनावी बांड को ‘दुनिया की सबसे बड़ी जबरन वसूली योजना’ करार देने के कुछ दिनों बाद आया है। गांधी ने प्रेस संवाददाता में कहा “यह चुनाव एक वैचारिक चुनाव है। एक तरफ, आरएसएस और भाजपा हैं जो देश के संविधान और लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं और दूसरी तरफ भारत ब्लॉक है जो संविधान की रक्षा और बचाव कर रहा है। और लोकतांत्रिक व्यवस्था,” गांधी ने कहा, जिसमें बुधवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल है।