आगामी 1may (मई दिवस) पर जयपुर में जुटेगे देश भर के पत्रकार।
पिंक सिटी प्रेस क्लब सभागार जयपुर में शाम 6:00 बजे से आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में देशभर के वरिष्ठ पत्रकारों का राष्ट्रीय अधिवेशन मनाया जा रहा है कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार अशोक भटनागर ने बताया कि श्रमजीवी पत्रकारों के लिए यह दिन विशेष महत्व रखता है यह अधिवेशन शाम 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक चलेगा उसके उपरांत सभी पधारे पत्रकारों के लिए स्नेह भोज का भी आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ रघु शर्मा पूर्व कैबिनेट मंत्री सूचना एवं जनसंपर्क विभाग तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान सरकार करेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक एवं महानगर टाइम्स के प्रधान संपादक गोपाल शर्मा रहेंगे। अति विशिष्ट अतिथियों में श
नरेश कुमार शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष IFWJ, नारायण बारेठ ,सनी सेबेसटन पूर्व कुलपति हरदेव जोशी जनसंचार विश्वविद्यालय, प्रेस क्लब अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राठौड़, फर्स्ट इंडिया के सीईओ पवन अरोड़ा, मुंबई से विशेष रूप से पधारे वरिष्ठ पत्रकार इंडिया प्रेस तथा राजस्थान रेस क्लब मुंबई के संस्थापक जगदीश पुरोहित सहित प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया के सदस्य, एवं खबरों की दुनिया दैनिक के प्रधान संपादक एल सी भारतीय तथा सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय आयुक्त सुनील शर्मा सहित राज्यों से आए हुए वरिष्ठ पत्रकार कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। 2मई को विभिन्न राज्यों से आए पत्रकारों को पर्यटन नगरी जयपुर की साइट सीन करवाई जाएगी।
भटनागर ने बताया कि इस भव्य समारोह में मीडिया पार्टनर की भूमिका में फर्स्ट इंडिया देश में तेजी से बढ़ता न्यूज़ चैनल होगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा विभिन्न राज्यों से आए वरिष्ठ पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में नवगठित आई . एफ डब्लू .जे. की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को समारोह के अध्यक्ष डॉ रघु शर्मा द्वारा यूनियन के संविधान की शपथ दिलाई जाएगी। राजस्थान फोरम ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा आमंत्रित अतिथियों का साफा,माला पहनाकर “पधारो म्हारे देश” परंपरा अनुसार स्वागत किया जाएगा।
Trending
- जयपुर में नकली नोटों का जखीरा पकड़ा गया
- गुजरात सरकार के सभी मंत्रियों ने इस्तीफा।
- साहित्यकार, पत्रकार डॉ. यश गोयल का निधन।
- स्कॉर्पियो में सवार चार लोगों की मौके पर ही ज़िंदा जलकर मौत
- चलती बस बनी आग का गोला 15 से अधिक मौत की संभावना कई घायल
- जयपुर अजमेर हाईवे पर एलपीजी के सिलेंडर से भरे ट्रक की टक्कर एक मौत, कई घायल भीषण आग
- जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भीषण आग आठ की मौत कई घायल
- 500 करोड़ रुपये से अधिक के स्कैम का पर्दाफाश

