नवनिर्वाचित प्रबन्ध कार्यकारिणी की मुख्यमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात
जयपुर, 03 अप्रैल। पिंकसिटी प्रेस क्लब की निवनिर्वाचित प्रबन्ध कार्यकारिणी ने बुधवार को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से शिष्टाचार मुलाकात की।
क्लब महासचिव योगेन्द्र शर्मा ‘‘पंचौली‘‘ ने बताया कि प्रेस क्लब अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह राठौड़ के साथ प्रबन्ध कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ भेट किया। वर्तमान प्रबन्ध कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मुलाकात करते हुए पत्रकारिता के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने के साथ पत्रकारों के हितों के लिए सकारात्मक चर्चा की। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष गिरिराज प्रसाद गुर्जर, उपाध्यक्ष विमल सिंह तंवर, राहुल भारद्वाज, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. मोनिका शर्मा, ओमवीर भार्गव, अनिता शर्मा, सिद्वार्थ उपाध्याय, नमोनारायण अवस्थी, शालिनी श्रीवास्तव, उमंग माथुर एवं मीडिया समन्वयक आनन्द शर्मा उपस्थित थे।
Trending
- ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने ओबीसी वर्ग को लेकर बड़ा कदम
- इंडिया गठबंधन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी
- सी. पी. राधाकृष्णन होंगे भारत के उपराष्ट्रपति- सूत्र
- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव ने की निर्माण कार्यों एवं कार्यकारी एजेंसियों की समीक्षा- पूर्ण गुणवत्ता एवं तय समयावधि में कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
- राजस्थान के राज्यपाल ने मुंबई में किया स्मृति डाक टिकट का विमोचन। राजस्थान के निवासी थे स्वर्गीय पुरुषोत्तम दास पुरोहित।
- आगरा के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
- 24 जुलाई को राष्ट्रीय सहकारी नीति 2025 का अनावरण करेंगे अमित शाह
- 12 करोड़ रुपये, BMW और घर… महिला ने गुजारा भत्ते के तौर पर मांगा