जयपुर : राजस्थान में दो चरणों के तहत 19 और 26 अप्रैल को मतदान संपन्न हुए। इस दौरान राजस्थान में वोटिंग प्रतिशत कम रहने से राजनीतिक दलों की चिंता बढ़ी है। राजनीतिक जानकार अपने-अपने कयास लगा रहें हैं। पिछले लोकसभा चुनाव 2019 के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस बार 5.11 प्रतिशत मतदान कम रहा। इधर वोटिंग प्रतिशत कम होने से भजनलाल सरकार के मंत्रियों की धड़कने बढ़ गई हैं। मंत्रियों के क्षेत्र की वोटिंग प्रतिशत की रिपोर्ट दिल्ली भेजे जाने की सियासी गलियारों में चर्चा हो रही है।
मंत्रियों के क्षेत्र में कितने प्रतिशत हुआ मतदान ? इस लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने भजनलाल सरकार के मंत्रियों को अपने अपने क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्देश दिए थे, लेकिन राजस्थान में पिछले लोकसभा चुनाव 2019 के मुकाबले 5.11% वोटिंग कम हुई है। इनमें भजन लाल सरकार के मंत्रियों के क्षेत्रों में 26.65% मतदान कम हुआ है। इसकी रिपोर्ट तैयार की गई है। अब सियासी गलियारों में चर्चा है कि भजन लाल सरकार के मंत्रिमंडल के क्षेत्र में हुई कम वोटिंग की रिपोर्ट दिल्ली भेजी गई है। ऐसे में कयास हैं कि लोकसभा चुनाव के बाद वोटिंग कम होने से संबंधित मंत्रियों की परेशानी बढ़ सकती है।
Trending
- ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने ओबीसी वर्ग को लेकर बड़ा कदम
- इंडिया गठबंधन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी
- सी. पी. राधाकृष्णन होंगे भारत के उपराष्ट्रपति- सूत्र
- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव ने की निर्माण कार्यों एवं कार्यकारी एजेंसियों की समीक्षा- पूर्ण गुणवत्ता एवं तय समयावधि में कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
- राजस्थान के राज्यपाल ने मुंबई में किया स्मृति डाक टिकट का विमोचन। राजस्थान के निवासी थे स्वर्गीय पुरुषोत्तम दास पुरोहित।
- आगरा के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
- 24 जुलाई को राष्ट्रीय सहकारी नीति 2025 का अनावरण करेंगे अमित शाह
- 12 करोड़ रुपये, BMW और घर… महिला ने गुजारा भत्ते के तौर पर मांगा