तेहपुर थाना पुलिस ने उड़न दस्ते के साथ मिलकर गुरुवार देर रात एक कार से लगभग 16 लाख रुपये की चांदी बरामद की है। चांदी का वजन 18 किलो 924 ग्राम है। पकड़ा गया व्यक्ति सहारनपुर के मंडी कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है। उड़न दस्ते की टीम और आयकर विभाग ने चांदी काे जब्त कर लिया है और ट्रेजरी में जमा करा दिया है।
पुलिस को देखकर दौड़ा दी गाड़ी
फतेहपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार देर रात रुड़की रोड पर वह अपनी टीम और उड़न दस्ते की टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, तभी एक गाड़ी रुड़की की तरफ से आती दिखाई दी। जिसके बाद गाड़ी को रुकवाने का इशारा किया तो उसने गाड़ी नहीं रोकी और वह तेजी के साथ गाड़ी निकालने लगा, लेकिन बाद में गाड़ी को पकड़ लिया। गाड़ी की जब तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में चांदी बरामद हुई।
चांदी को तोला गया तो उसका वजन 18 किलो 924 ग्राम निकला। जिसकी बाजार में कीमत 16 लाख 15 हजार रुपये है। गाड़ी में सवार व्यक्ति ने अपना नाम प्रणव जैन पुत्र अभय जैन निवासी जंबोदास मोहल्ला थाना मंडी बताया। प्रणव जैन से अभी पूछताछ की जा रही है। वहीं, पकड़े गए चांदी व्यापारी ने बताया कि उसका सहारनपुर में चांदी का कारोबार है। वह रुड़की से चांदी लेकर आ रहा था और अपनी दुकान पर जा रहा था।