साहित्य विशेष समाचार
पिछले पांच दशको से साहित्य जगत की लौ जगाये रखने वाले प्रमुख व्यंग्य लेखक डा. कमलेश शर्मा ने अपने जन्मदिन के 90वर्ष पूर्ण होने पर करीब 12000 दोहे शीर्षक व अर्थ के साथ लिखे हैं जो एक बहुत ही बडा़ विश्व रिकार्ड है ! ये ऐक बहुत ही बडी़ अदभुत दुर्लभअकल्पनीय अनुकरणीय प्रेरणामयी उपलब्धि है ।
ज्ञात हो कि डाकमलेश शर्मा की 14 पुस्तकों का प्रकाशन हो चुका है और अभी भी लेखन जारी है।
भोपाल। हिन्दी के प्रख्यात एवं वयोवृद्ध साहित्यकार , 90वर्षीय डॉ. कमलेश शर्मा द्वारा स्वरचित दोहों की संख्या आज 12000 तक पहुंच गई है, जो कि एक नया कीर्तिमान है। ये केवल दोहे ही नहीं हैं , बल्कि उनकी अर्थ सहित व्याख्या भी लिखी गई है। दोहे हिन्दी,अग्रेंजी,संस्कृत,गुजराती,मराठी,पंजाबी,मालवी,राजस्थानी और रूसी भाषाओं में लिखे गये हैं तथा 40 जिल्दों में
उपलब्ध हैं।
इन दोहों के अलावा नियमित रूप से व्यंग्य लेखन, गीत, गज़ल एवं समसामयिक विषयों पर लेखन भी अनवरत जारी है। डॉ. कमलेश शर्मा की अब तक 14 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं जिनमें 10 व्यंग्य-संग्रह शामिल है।
इसी परिपेक्ष्यमें डा.कमलेश शर्मा ने अपने जीवन के 90 वर्ष पूर्ण होने से पहले ही कुल 12000 दोहे पूर्ण कर लिये हैं। जो उम्र के इस पडा़व पर अभूतपूर्व अकल्पनीय अनुकरणीय उपलब्धि है। ये दोहे शीर्षक के साथ है। 12000 शीर्षक जो
विश्व रिकार्ड है।
Trending
- ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने ओबीसी वर्ग को लेकर बड़ा कदम
- इंडिया गठबंधन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी
- सी. पी. राधाकृष्णन होंगे भारत के उपराष्ट्रपति- सूत्र
- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव ने की निर्माण कार्यों एवं कार्यकारी एजेंसियों की समीक्षा- पूर्ण गुणवत्ता एवं तय समयावधि में कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
- राजस्थान के राज्यपाल ने मुंबई में किया स्मृति डाक टिकट का विमोचन। राजस्थान के निवासी थे स्वर्गीय पुरुषोत्तम दास पुरोहित।
- आगरा के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
- 24 जुलाई को राष्ट्रीय सहकारी नीति 2025 का अनावरण करेंगे अमित शाह
- 12 करोड़ रुपये, BMW और घर… महिला ने गुजारा भत्ते के तौर पर मांगा