भारत की उभरती हुई और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाली युवा गोल्फ खिलाड़ी शिक्षा जैन ने हाल ही में US Kids World Championship जीतकर भारतीय खेल जगत में एक नया इतिहास रच दिया है। यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है, बल्कि भारतीय जूनियर गोल्फ के लिए भी एक ऐतिहासिक क्षण है।
राजस्थान के जयपुर से निकलकर वैश्विक गोल्फ मंच तक पहुँची शिक्षा जैन आज भारत की शीर्ष 2 राष्ट्रीय रैंकिंग वाली जूनियर गोल्फर हैं और अब तक 106 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय गोल्फ टूर्नामेंट जीत चुकी हैं। बहुत कम उम्र में उन्होंने जो निरंतरता, मानसिक दृढ़ता और तकनीकी श्रेष्ठता दिखाई है, उसने उन्हें देश की सबसे सफल और चर्चित जूनियर गोल्फ खिलाड़ियों में स्थापित किया है।
*🏆 उल्लेखनीय उपलब्धियाँ*
🥇 US Kids World Championship – विजेता
*🏆 106+ राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीत*
*🇮🇳 भारत की टॉप-2* जूनियर महिला गोल्फर
🌍 कई अंतरराष्ट्रीय आमंत्रण एवं वैश्विक प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व
🎯 WAGR (World Amateur Golf Ranking) में सूचीबद्ध खिलाड़ी
🚀 लक्ष्य: भारत के लिए ओलंपिक में पदक जीतना
*👧 नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा*
शिक्षा जैन आज केवल एक गोल्फ खिलाड़ी नहीं, बल्कि उन लाखों बेटियों की प्रेरणा हैं जो खेल को करियर के रूप में अपनाना चाहती हैं। उनका सफर यह साबित करता है कि यदि दृढ़ निश्चय, सही मार्गदर्शन और निरंतर परिश्रम हो, तो सीमित संसाधनों के बावजूद अंतरराष्ट्रीय सफलता प्राप्त की जा सकती है। महिला सशक्तिकरण की दिशा में आगे अत्यधिक काम करने वाली भारत सरकार एक ऐसे खेल जिसमें बहुत कम पार्टिसिपेट भारत से किया जा रहा है उसमें शिक्षा जैन ने जो अचीवमेंट 14 साल की आयु में प्राप्त किया है उसे केंद्र सरकार द्वारा अगर समुचित मदद और कोचिंग दी जावे तो निश्चायी आने वाली ओलंपिक में पदक लेकर आ सकती है। लास्ट टर्मिनल मीडिया समूह ऐसी बालिका को प्रोत्साहन देने में सबसे अग्रिम पंक्ति में रहेगा राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित पिंक सिटी प्रेस मैं इस बालिका का खेल जगत में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने पर सम्मान किया जाएगा।

