राजस्थान के राज्यपाल ने मुंबई में किया स्मृति डाक टिकट का विमोचन। राजस्थान के निवासी थे स्वर्गीय पुरुषोत्तम दास पुरोहित।
* अशोक भटनागर स्वतंत्र पत्रकार
मुंबई 2 अगस्त/ राजस्थान के निवासी स्वर्गीय पुरुषोत्तम दास पुरोहित के नाम पर स्मृति डाक टिकट का विमोचन कार्यक्रम यशवंत राव सभागार मुंबई मे राजस्थान के महामहिम राज्यपाल हरि भाऊ बागड़े मुंबई विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर पूर्व केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री डाक्टर भागवत कराड महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री राज के पुरोहित कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष भंवरसिंह राजपुरोहित तथा सुचिता जोशी पोस्ट मास्टर जनरल मुंबई पी. एच . पुरोहित चेरिटेबल ट्रस्ट के न्यासी विनोद पुरोहित, घनश्याम पुरोहित, जगदीश पुरोहित व मनीष पुरोहित और सनम पुरोहित के उपस्थिति मे संपन्न हुआ।
- स्मृति डाक टिकट विमोचन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राजस्थान के महामहिम राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने कहा की डाक विभाग द्वारा जारी यह स्मारक डाक टिकट पुरुषोत्तम दास पुरोहित जी की सामाजिक प्रतिबद्धता, शिक्षा के प्रचार-प्रसार और सांस्कृतिक मूल्यों की स्थापना में उनके योगदान को दर्शाता है। पुरुषोत्तमदास पुरोहित ने अपना संपूर्ण जीवन समाज सेवा शैक्षिक उत्थान और सांस्कृतिक जागरूकता को समर्पित किया। उनका व्यक्तित्व आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है राजस्थान के पाली जिले के सुमेरपुर तहसील के बसंत गांव के निवासी पुरुषोतमदास पुरोहित ने अपने गांव से सन 1931मे मुंबई आकर व्यवसाय प्रारम्भ किया तथा व्यवसाय के साथ समाज सेवा और स्वतंत्रता आंदोलन मे जो योगदान दिया वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा पुंज के रूप मे समाज को एक नई दिशा प्रदान करेगा यह डाक टिकट देश के सभी युवाओ को राष्ट्रीय पूननिर्माण के संदर्भ मे समर्पित है ताकि युवा पुरुषोत्तम दास जी से प्रेरणा प्राप्त कर सके।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा की स्वतंत्रता आंदोलन मे पुरुषोत्तमदास पुरोहित ने आजाद हिन्द फ़ौज को भी सहयोग प्रदान किया इस कार्य हेतु वह लगातार चार वर्षो तक विदेश मे रहकर नेताजी सुभाषचंद्र बोस को सहयोग करते हुए इस देश को आजाद करवाने मे अपना अमूल्य योगदान दिए इस हेतु कालबा देवी विधान सभा क्षेत्र के कालबादेवी मंदिर मार्ग के समीप पुरुषोत्तम दास मार्ग के रूप मे राज्य सरकार ने पूर्व मे घोषित किया था आज यह डाक टिकट विमोचन कार्य से हम सभी लोग पुरुषोत्तमदास जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए समाज सेवा मे निरंतर आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व वित्त राज्य मंत्री तथा राज्य सभा सांसद डॉ भागवत कराड ने कहा की समाज के विकास मे जिन महा पुरुषो ने अपना योगदान दिया है उनमे एक प्रमुख नाम पुरषोत्तमदास पुरोहित जी का भी है जो की मारवाड़ की पावन धरती सुमेरपुर बसंत से आर्थिक राजधानी मुंबई मे आकर समाज सेवा को जीवन का आधार बना कर कार्य प्रारम्भ किया और समाज सेवा के साथ देश सेवा के भाव को जागृत करते हुए केवल मुंबई नहीं बल्कि देश के विभिन्न हिस्सों मे गो सेवा धार्मिक प्रतिबद्धता शिक्षा एव स्वास्थ्य सेवा के साथ साथ प्रवासी ब्यक्तियो को रोजगार से जोड़ने मे अपनी बहुत बड़ी भूमिका का निर्वाहन किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री राज के पुरोहित ने कहा की आज मै जो भी कुछ हु वह पुरुषोत्तम दास पुरोहित के कारण हु क्योंकि जब मै मारवाड़ से मुंबई आकर समाज सेवा के साथ राजनीति के क्षेत्र मे कार्य प्रारम्भ किया तो स्थानीय अविभावक के रूप मे दाता पुरुषोत्तमदास जी सदैव मार्गदर्शन करते हुए जीवन के हर मोड़ पर संबल प्रदान करते थे तथा यह संबलन केवल मेरे जीवन मे नहीं है हमारे जैसे हजारों प्रवासियो के जीवन मे है जो की राजस्थान से आकर मुंबई मे रोजी रोटी के लिए संघर्ष कर रहे होते l आज ऐसे महान पुरुष के स्मृति मे डाक विभाग भारत सरकार द्वारा डाक टिकट जारी किया गया है यह स्मृतिया आने वाली पीढ़ी को स्वतन्त्रता आंदोलन के साथ ही विकास मे सामाजिक सरोकारिता को याद दिलाता रहेगा।
कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सुमेरपुर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान पृथ्वीराज पुरोहित ने कहा की मेरे पिता पुरुषोत्तमदास जी हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है आज भारत सरकार ने मेरे पिता जी के सामाजिक मूल्यों को स्मृति डाक टिकट के रूप मे सहेज करके उनके सामाजिक कार्यों को जो स्वरुप दिया है इस कार्य के लिए भारत सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आज कार्यक्रम मे उपस्थित समस्त अतिथियों को भी धन्यवाद देता हु जो की अपना अमूल्य समय निकाल करके मेरे पिता जी को स्मृति डाक टिकट के रूप मे श्रद्धांजलि अर्पित किया है।
कार्यक्रम मे मारवाड़ के प्रमुख भामाशाह नरेश पुरोहित खींदारा गांव दिलीप राजपुरोहित हिम्मत सिंह चाचौड़ी डॉक्टर शोभा पुरोहित राधा पुरोहित अजय राज बाबू सिंह राजगुरु लाभ शंकर लादू नगर जगदीश सिंह घेनड़ी प्रकाश सिंह बारवा नितेश सिंह ढोला सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।