महराजगंज (उत्तर प्रदेश) । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने रविवार को आरोप लगाया कि भाजपा शासन में भ्रष्टाचार चरम पर है और वर्तमान में सरकारी कार्यों के लिए 28 से 40 फीसदी कमीशन लिया जा रहा है। नौतनवा विधानसभा के अड्डा बाजार में पार्टी प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी के समर्थन में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, ‘‘भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है और सरकारी कार्यों के लिए 28 से 40 प्रतिशत तक कमीशन लिया जाता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मोदी सरकार ने 1947 से 2014 के बीच लिए गए कर्ज से तीन गुना कर्ज लिया है। नौ साल में 150 लाख करोड़ रुपये लिए हैं। ठेकेदार गुजरात से आते हैं और काम करने के बाद गुजरात वापस चले जाते हैं।’’ उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव में 400 सीट मिलने पर संविधान बदल दिया जाएगा। सिंह ने कहा कि भाजपा के कई सांसद और नेता संविधान बदलने की मंशा जता रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह अपने आप में संकेत देता है कि 400 का आंकड़ा पार करने की जरूरत क्यों है?’’ महराजगंज में मतदान एक जून को होगा।
Trending
- भारत की उभरती हुई और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाली युवा गोल्फ खिलाड़ी शिक्षा जैन
- जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल की मान्यता रद्द
- पिंक सिटी नेशनल लिटरेचर ड्रामा फेस्टिवल का शुभारंभ
- जयपुर रेंज में IG एच.जी.आर. सुहासा के निर्देशन में चला विशाल एरिया डॉमिनेशन ऑपरेशन
- फर्जी वेबसाइट और ऐप से 3500 करोड़ की ठगी, भरतपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश
- भोपाल निवासी देहदानी श्री धीरज भटनागर का निधन।
- जयपुर में भयंकर रोड एक्सीडेंट 10 की मौत।
- जयपुर में नकली नोटों का जखीरा पकड़ा गया

