श्याम राय भटनागर पत्रकारिता साहित्य सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन 25 जनवरी को।
जयपुर/ आगामी गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी 2026 को ” श्री श्याम राय भटनागर पत्रकारिता साहित्य शोध संस्थान ” द्वारा पत्रकारिता, साहित्य एवं लेखन की विविध विधाओं में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह राजस्थान की राजधानी जयपुर मे पिंक सिटी प्रेस क्लब मे सांय 4बजे से आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर ” कवि सम्मेलन “भी आयोजित किया जाएगा।
जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कवि इकराम राजस्थानी, बनज कुमार बनज,
गोविंद भारद्वाज, ममता मंजुला, जुल्फिकार नसीराबाद, नवनीत राय रुचिर कविता पाठ करेंगे। सम्मानित होने वाले पत्रकार एवं साहित्यकार लक्ष्मण बोलिया,बालमुकुंद ओझा,फारूक अफरीदी, एल.सी.भारतीय,आशा पटेल को” राजस्थान साहित्य-पत्रकारिता सम्मान” से नवाजा जाएगा। कार्यक्रम संयोजक अशोक भटनागर बताया कि समारोह में अतिथियों के रूप में प्रसिद्ध साहित्यकार नंद भारद्वाज, सुनील शर्मा सुरेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय, सनी सेबेस्तियन पूर्व कुलपति हरदेव जोशी पत्रकारिता संचार विश्वविद्यालय, पवन अरोड़ा सीइओ फर्स्ट इंडिया मीडिया ग्रुप, गोपाल शर्मा विधायक, राजीव अरोड़ा एवं शोध संस्थान के सचिव आभास भटनागर होंगे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार मणिमाला शर्मा करेंगी।

