राजस्थान में पहले चरण में जिन 12 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है, वहां भाजपा प्रत्याशी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं। मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए वोट देने की अपील कर रहे हैं। साथ ही विकास के लिए डबल इंजन की सरकार की जरूरत बताकर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में है।
वहीं, कांग्रेस के प्रत्याशी जातिगत और क्षेत्रीय समीकरणों के भरोसे चुनाव मैदान में है। 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के राज्य की सभी 25 सीटें जीतने और करीब चार महीने पहले प्रदेश की सत्ता गंवाने के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में कुछ निराशा नजर आती है। हालांकि, जिन सीटों पर मतदान होना है, उनमें से कुछ सीटों पर जातिगत व क्षेत्रीय समीकरणों के साथ ही भाजपा में भितरघात की उम्मीद के सहारे कांग्रेस खुद को मुकाबले बेहतर स्थिति में मान रही।
यहां भाजपा मजबूत
बीकानेर, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, श्रीगंगानगर, सीकर, करौली – धौलपुर में कांग्रेस के मुकाबले भाजपा के प्रत्याशी काफी मजबूत स्थिति में दिख रहे हैं। बीकानेर में केंद्रीय विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का मुकाबला कांग्रेस के गोविंदराम से है। अलवर में भी भूपेंद्र, ललित के मुकाबले आगे नजर आ रहे हैं। दौसा व भरतपुर में कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों के बीच कांटे का मुकाबला नजर आ रहा है।
जयपुर 17 अप्रैल राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवारों के बीच लोकसभा चुनाव में दिलचस्प मुकाबला देखने में आ रहा है ए
एक तरफ जहां भाजपा 25 की 25 सीटे रिपीट करने की बात कर रही है तो वहीं कांग्रेस 25 में से 15 लोकसभा सीट जीतने का दावा कर रही है लास्ट टर्मिनल की चुनाव विश्लेषण टीम ने विभिन्न लोकसभा सीटों का दौरा करने के बाद यह निष्कर्ष निकला है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की 25 सिम नहीं जीत पाएगी तथा जो राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दावा है वह पूरा होता नजर नहीं आ रहा बांसवाड़ा में बाप पार्टी जीत की और अग्रसर है तो वही वही जालौर सिरोही से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत मजबूत स्थिति में नजर आ रहे इसी के साथ आरएलपी के हनुमान बेनीवाल के साथ-साथ शेखावाटी में झुंझुनू तथा बाड़मेर भी भाजपा के खाते से निकलती नजर आ रही है।
राजस्थान में पहले चरण के चुनाव के तहत जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, बीकानेर, श्रीगंगानगर, अलवर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, भरतपुर, नागौर, दौसा और करौली-धौलपुर में मतदान होगा।
इन सीटों में है दिलचस्प मुकाबला
चूरू में भाजपा ने दो बार के सांसद राहुल कस्वा का टिकट काटकर खिलाड़ी देवेंद्र झाझडिया को मैदान में उतारा है। टिकट कटने से नाराज राहुल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं। राहुल के पिता रामसिंह कस्वा चार बार सांसद रहे हैं। नागौर में कांग्रेस ने आईएनडीआईए में शामिल लोपा के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल को समर्थन दिया है। भाजपा ने दिग्गज जाट नेता स्व. नाथूराम मिर्धा की पौत्री ज्योति मिर्धा को उतारा है। ज्योति के पक्ष में तीन पूर्व विधायकों सहित एक हजार कांग्रेसियों ने पार्टी छोड़ी है।